Driving Licence MP: मध्य प्रदेश ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं?

मध्य प्रदेश में ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं 2023 मोटर वाहन अधिनियम 1988 के प्रावधानों के अनुसार वाहन चलाने के लिए व्यक्ति के पास वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है। बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाहन चलाते हुए पाए जाने पर आपको जुर्माना भी भरना पड़ सकता हैं, एवं आप पर कानूनी कार्यवाही भी की जा सकती है। अन्य राज्यों की भांति मध्य प्रदेश सरकार द्वारा भी ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया ऑनलाइन उपलब्ध करा दी गयी है।

MP Driving Licence Apply Online

ड्राइविंग लाइसेंस एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है जो यह दर्शाता है की आप वाहन चलाने के लिए प्रशिक्षित हैं, एवं आपको यातायात के सभी नियमों का पता है। ड्राइविंग लाइसेंस व्यक्ति विशेष को भारतीय सड़कों पर ड्राइविंग का अभ्यास करने एवं ड्राइविंग करने की कानूनी स्वतंत्रता प्रदान करता है। इस लेख के माध्यम से हम आपको मध्य प्रदेश में ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं, ड्राइविंग लाइसेंस की फीस आदि की जानकारी प्रदान कर रहें हैं.

लेखMP Driving Licence
मंत्रालयसड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय
सम्बंधित विभागपरिवहन विभाग
लाभार्थीमध्य प्रदेश राज्य के नागरिक
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
राज्यमध्य प्रदेश
वर्ष2023
ऑफिसियल वेबसाइटparivahan.gov.in

मध्य प्रदेश ड्राइविंग लाइसेंस के लिए पात्रता

मध्य प्रदेश ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा:-

  • आवेदक मध्य प्रदेश राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • हल्के मोटर वाहन हेतु लर्निंग लाइसेंस प्राप्त करने के लिए व्यक्ति की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।
  • 50CC की इंजन क्षमता से अधिक के वाहन के लिए लर्निंग लाइसेंस प्राप्त करने के लिए व्यक्ति की आयु 16 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।
  • वाणिज्यिक वाहन हेतु लर्निंग लाइसेंस प्राप्त करने के लिए व्यक्ति की आयु 20 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।
  • लर्निंग लाइसेंस प्राप्त करने के लिए व्यक्ति को यातायात के नियमों के बारे में पता होना चाहिए।

MP Driving Licence Required Documents (आवश्यक दस्तावेज)

मध्य प्रदेश ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:-

  • आवेदन पत्र
  • आधार कार्ड / पैन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • ब्लड ग्रुप जाँच रिपोर्ट सम्बन्धी दस्तावेज
  • मेडिकल सर्टिफिकेट और फिजिकल फिटनेस फॉर्म 1 और फॉर्म 1ए
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर आदि

MP Driving Licence Fees

सेवा का प्रकारड्राइविंग लाइसेंस मध्य प्रदेश फीस 2023
लर्निंग लाइसेंस जारी शुल्क150
लर्निंग लाइसेंस टेस्ट शुल्क50
ड्राइविंग लाइसेंस जारी शुल्क200
ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट शुल्क300

मध्य प्रदेश में ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं?

RTO MP Driving Licence Online अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार निचे दी गयी प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक समझे एवं उसे फॉलो करें:-

स्टेप 1: parivahan.gov.in वेब पोर्टल ओपन करें

मध्य प्रदेश में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट parivahan.gov.in को ओपन करना है। आप यहाँ दी गयी गयी डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके सीधे ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते हैं – परिवहन सेवा

स्टेप 2: Drivers/ Learners License ऑप्शन चुने

सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको License Related Services सेक्शन के अंतर्गत Drivers/ Learners License का ऑप्शन मिलेगा, मध्य प्रदेश ड्राइविंग लाइसेंस हेतु आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है।

rajasthan driving licence

स्टेप 3: राज्य का चयन करें

जैसे ही आप Drivers / Learners Licence विकल्प पर क्लिक करोगे, सारथी परिवहन की आधिकारिक वेबसाइट ओपन हो जायेगी। यहाँ पर आपको अपने राज्य को सेलेक्ट करना है. आप मध्य प्रदेश का चयन करें।

rajasthan driving licence

स्टेप 4: Apply For Learner Licence ऑप्शन चुने

जैसे ही आप अपने राज्य को सेलेक्ट करोगे, एक नया पेज खुलेगा। इस पेज में आपको Apply For Learner Licence का ऑप्शन दिखेगा, आपको इसी विकल्प को सेलेक्ट करना है।

rajasthan driving licence

विकल्प को सेलेक्ट करने के बाद अगले पेज में आपको ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए लिए चरणों को बताया जाएगा। आपको इन चरणों को पढ़कर निचे दिए गए Continue बटन पर क्लिक करना है।

rajasthan driving licence

स्टेप 5: केटेगरी का चयन करें

इसके बाद आपको केटेगरी का चयन करना है। यदि आप नया लर्निंग लाइसेंस बनवा रहे हैं, तो आपको पहले ऑप्शन Applicant does not hold any Driving/Learner licence issued in India को सेलेक्ट करना हैं उसके बाद आपको Submit बटन पर क्लिक करना है।

rajasthan driving licence

स्टेप 6: ऑथेंटिकेशन का चुनाव करें

इसके बाद आपको ऑथेंटिकेशन का चयन करना है। आप Submit via Aadhaar Authentication एवं Submit without Aadhaar Authentication में से कोई विकल्प को सेलेक्ट करें। यहाँ आप Submit without Aadhaar Authentication को सेलेक्ट करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।

rajasthan driving licence

स्टेप 7: मोबाइल नंबर दर्ज करें

इसके बाद अगले पेज में आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके “Generate OTP” बटन पर क्लिक करना है। अब आपके मोबाइल नंबर पर आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा, आपको वह ओटीपी बॉक्स में भरकर “Authenticate With Sarathi” बटन पर क्लिक करना है।

rajasthan driving licence

स्टेप 8: लर्निंग लाइसेंस आवेदन फॉर्म भरें

इसके बाद ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस बनवाने का आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा। यहाँ पर सबसे पहले आपको RTO Office को सेलेक्ट करना है। उसके बाद अपना नाम, पिता का नाम, लिंग, डेट ऑफ़ बर्थ, जन्म स्थान, क्वालिफिकेशन, ब्लड ग्रुप, मोबाइल नंबर इत्यादि विवरणों को दर्ज करना होगा।

rajasthan driving licence

स्टेप 9: व्हीकल का चयन करें

व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करने के बाद आपको अपने एड्रेस का विवरण दर्ज करना होगा। उसके बाद आपको व्हीकल को सेलेक्ट करना है, और सबमिट बटन पर क्लिक करना है।

rajasthan driving licence

स्टेप 10: डॉक्यूमेंट अपलोड करें

इसके बाद फॉर्म के अगले चरण में आपको अपने डाक्यूमेंट्स को स्कैन करके फॉर्म में अपलोड करना है।

स्टेप 11: फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करें

दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद आपको अपना फोटो एवं हस्ताक्षर को अपलोड करना है।

स्टेप 12: फीस का भुगतान करें एवं आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकालें

इसके बाद आवेदन फॉर्म के अगले चरण में आपको निर्धारित फीस का भुगतान करना है. फीस का भुगतान सफलतापूर्वक होने के बाद फीस भुगतान का स्टेटस चेक करें एवं लर्निंग लाइसेंस का स्लॉट बुक करके आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकाल लें।

अब आपको तय समयावधि के भीतर परिवहन प्रादेशिक कार्यालय में जाना है। अपने साथ सभी मूल दस्तावेज एवं उनकी फोटोकॉपी भी साथ लेकर जावें. इसके बाद अधिकारीयों द्वारा आपके मूल दस्तावेजों की जाँच की जायेगी। आवेदन फॉर्म वेरीफाई होने के बाद आप कुछ समय बाद लर्निंग लाइसेंस प्रदान कर दिया जाएगा।

नोट: लर्निंग लाइसेंस बनने के बाद आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हो. याद रहे ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए पहले लर्निंग लाइसेंस बनवाना होता है. लर्निंग लाइसेंस की वैधता मात्र 6 महीने होती है. आपको 6 महीने के भीतर ही ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करना होता है.

स्टेप 13: Apply For Driving Licence ऑप्शन को चुने

लर्निंग लाइसेंस नंबर मिलने के बाद आपको ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करना होगा. इसके लिए आपको सारथी परिवहन की आधिकारिक वेबसाइट sarathi.parivahan.gov.in को ओपन करना है। उसके बाद राज्य को सेलेक्ट करना है। अब नया पेज खुलेगा जिसमे आपको “Apply For Driving Licence” के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।

स्टेप 14: Learner’s Licence Number दर्ज करें

विकल्प को सेलेक्ट करने के बाद आपको अपना लर्निंग लाइसेंस नंबर एवं डेट ऑफ़ बर्थ को दर्ज करना है। विवरण दर्ज करने के बाद OK बटन पर क्लिक करना है।

rajasthan driving licence

स्टेप 15: ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन फॉर्म भरें

अब स्क्रीन पर ड्राइविंग लाइसेंस का फॉर्म खुल जाएगा. फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी दर्ज करें। उसके बाद निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करके सबमिट बटन पर क्लिक करें।

इसके बाद आपको प्रादेशिक परिवहन कार्यालय में में जाना होगा। वहां पर आपकी ड्राइविंग टेस्ट लिया जाएगा एवं दस्तावेजों की जाँच की जायेगी। इसके बाद आपको कुछ दिनों के भीतर ड्राइविंग लाइसेंस प्रदान कर दिया जाएगा।

मध्य प्रदेश ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस चेक कैसे करें

  • मध्य प्रदेश ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले सारथी परिवहन सेवा की ऑफिसियल वेबसाइट sarathi.parivahan.gov.in को ओपन करें।
  • वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज पर आपको “Application Status” का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप विकल्प पर क्लिक करोगे एक नया पेज खुलेगा।
  • इस पेज में आपको अपना एप्लीकेशन नंबर दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद मध्य प्रदेश ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगा।

ड्राइविंग लाइसेंस मध्य प्रदेश ऑफलाइन आवेदन कैसे करें

ऑनलाइन आवेदन के आलावा आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हो। मध्य प्रदेश में नए ड्राइविंग लाइसेंस हेतु ऑफलाइन आवेदन करने के लिए निचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें।

  • सबसे पहले प्रादेशिक परिवहन कार्यालय जाकर आवेदन प्रपत्र 2 को प्राप्त करें. इसे आप सारथी की आधिकारिक वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं।
  • आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक सही-सही भरें एवं आवश्यक दस्तावजों को फॉर्म के साथ अटैच करें।
  • अब आवेदन फॉर्म एवं मूल दस्तावेजों के साथ अपने क्षेत्र के प्रादेशिक परिवहन कार्यालय में जाएँ।
  • अब आप आवेदन फॉर्म और दस्तावेज जमा कराएं और लर्निंग लाइसेंस टेस्ट लेने के लिए शुल्क का भुगतान करें।
  • अपना ड्राइविंग टेस्ट स्लॉट प्राप्त करने के लिए स्थाई लाइसेंस के लिए आवेदन को पूरा करें।
  • इसके बाद आपको एक महीने के भीतर प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए उपस्थित होना है।
  • परीक्षा देने के बाद कुछ दिनों के भीतर परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस आपके दिए गए पते पर पहुँच जाएगा।

उम्मीदवार मध्य प्रदेश राज्य के निम्नलिखित प्रादेशिक परिवहन कार्यालय में जाकर ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।

MP RTO Code List 2023

RTO LocationCodeRTO LocationCode
Madhya PradeshMP01SheopurMP31
Madhya PradeshMP02DatiaMP32
Madhya PradeshMP03ShivpuriMP33
BhopalMP04DamohMP34
HoshangabadMP05PannaMP35
MorenaMP06TikamgarhMP36
GwaliorMP07SehoreMP37
GunaMP08RaisenMP38
IndoreMP09RajgarhMP39
KhargoneMP10VidishaMP40
DharMP11DewasMP41
KhandwaMP12ShajapurMP42
UjjainMP13RatlamMP43
MandsaurMP14NeemuchMP44
SagarMP15JhabuaMP45
ChhatarpurMP16BarwaniMP46
RewaMP17HardaMP47
ShahdolMP18BetulMP48
SatnaMP19NarsinghpurMP49
JabalpurMP20BalaghatMP50
KatniMP21MandlaMP51
SeoniMP22DindoriMP52
RaipurMP23SidhiMP53
DurgMP24UmariaMP54
JagdalpurMP25AnuppurMP65
BilaspurMP26SingrauliMP66
AmbikapurMP27AshoknagarMP67
ChhindwaraMP28BurhanpurMP68
RajnandgaonMP29AlirajpurMP69
BhindMP30AgarMP70

Driving Licence MP से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न (FAQs)

मध्य प्रदेश ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

मध्य प्रदेश ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु ऑफिसियल वेबसाइट sarathi.parivahan.gov.in को ओपन करें। उसके बाद अपना राज्य का चयन करें और Apply For Driving Licence के विकल्प को सेलेक्ट करें। आवेदन फॉर्म भरें, आवेदन शुल्क का भुगतान करें। अधिक जानकारी के लिए ऊपर दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें।

मध्य प्रदेश में नवीनीकृत ड्राइविंग लाइसेंस कब तक वैध है?

मध्य प्रदेश में नवीनीकृत ड्राइविंग लाइसेंस 5 वर्ष तक वैध है।

मध्य प्रदेश ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी?

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड / पैन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज़ फोटो, मोबाइल नंबर इत्यादि दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।

ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड कैसे करें?

ड्राइविंग लाइसेंस को डाउनलोड करने के लिए सारथी परिवहन की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ अपना राज्य सेलेक्ट करें। उसके बाद Driving Licence मेनू में से Print Driving Licence ऑप्शन को चुने। अपना एप्लीकेशन नंबर एवं जन्मतिथि को दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करके ड्राइविंग लाइसेंस को प्रिंट करें।

मध्य प्रदेश में ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं इसकी पूरी जानकारी इस लेख में हमने स्क्रीनशॉट के माध्यम से सरल भाषा में स्टेप by स्टेप साझा की है. फिर भी यदि आपके मन में Driving Licence MP Online Apply अथवा ड्राइविंग लाइसेंस से सम्बंधित कोई भी प्रश्न है, तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। आपके प्रशन का जल्द से जल्द उत्तर देने की कोशिश करेंगे।